मनोरंजन

कहो दोगे ना साथ हमारा – सुनील गुप्ता

( 1 )” कहो ”

दोगे ना साथ हमारा,

कहीं चले तो ना जाओगे हमें छोड़ के  !

बीच राह में यहाँ यूँ ही चलते-चलते…..,

सदैव साथ निभाए, हाथ रखना पकड़ के !!

( 2 ) ” चाहे ”

हो जाए यहाँ कुछ भी,

तुम चले ना जाना, दूर कभी हमसे   !

है तुमसे बँधी मेरी आशाएं ये जिंदगी…..,

हूँ बगैर तुम्हारे,  कुम्हलाए पुष्प सरिखे !!

( 3 ) ” राहें ”

हों अनचाही भले ही,

तुम साथ कभी ना छोड़ोगे पिया  !

और सदा अपने साथ लिए चलोगे हमें….,

भले ही इधर से उधर हो जाए ये दुनिया !!

( 4 ) ” बाहें “,

जो पकड़ी हैं हमारी,

सदा पकड़े ही चलना उन्हें  !

है कसम तुम्हें उन सप्तपदी की…..,

जो संग-साथ मिलके खाईं थी हमने  !!

( 5 ) ” दोगे ”

सदा साथ हमारा प्रिय,

है भरोसा तुमपे मेरे मन मीत  !

और कभी तोड़ोगे नहीं मेरा ये विश्वास…..,

करती कामना, निभाए चली आयी प्रीत !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

नया मिलेट्स की हुई हैदराबाद में स्थापना

newsadmin

आजा तेरी हर चितवन पर फिर से कच्ची धूप मलूँ मैं – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

आंसू – प्रीति यादव

newsadmin

Leave a Comment