उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा के संचालन के लिए गठित समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी अपनी संस्तुति

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के संचालन और मेलों के आयोजन व्यवस्था के लिए अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी संस्तुति बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।
समिति द्वारा प्रदेश में संचालित हो रही समस्त यात्राओं के भविष्य में सुचारू और निर्बाध रूप से संचालन के लिए और राज्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर होने वाली यात्राओं को सुगम बनाने के लिए अपनी संस्तुति दी गई है।
अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों में सचिव श्री सचिन कुर्वे, श्री दिलीप जावलकर, अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) श्री ए0पी0 अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मण्डल श्री के0एस0 नगन्याल शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यक्रम रोस्टर जारी किया

newsadmin

बागेश्वर नगर व्यापार मंडल ने किया बैठक का आयोजन

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की हर पल की अपडेट ले रहे हैं

newsadmin

Leave a Comment