मनोरंजन

ख़्यालों में – कमल धमीजा

जिंदगी की तंग गलियों से

निकल कर

खुले नीले आसमान के नीचे,

कुछ पल बीता लूँ तो चलूँ

 

तेरी यादों के सायें में

वो गुज़रे हुए लम्हें

फिर से चुरा लूँ

तो चलूँ

 

वो गहरी समंदर सी

वो तेरी नशीली आँखें

उसमे अपनी तस्वीर

बना लूँ तो चलूँ

– कमल धमीजा, फरीदाबाद, हरियाणा

Related posts

निष्काम, निस्वार्थ, निष्कपट राजयोगी थे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी – विष्णुदत्त शर्मा

newsadmin

कहकहे जो सुनाते रहे – नीलिमा मिश्रा

newsadmin

ग़ज़ल – शिप्रा सैनी

newsadmin

Leave a Comment