उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मंगलवार को राष्ट्रपति के आगामी 23 में 24 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में समीक्षा बैठक ली |

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए | मुख्य सचिव ने सुरक्षा एवं सड़क मार्गो की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, परिवहन व स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को समयबद्धता से पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं |

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों में त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं | बैठक में गृह विभाग द्वारा राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई

इस अवसर पर सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, श्री दिलीप जावलकर, श्री सचिन कुर्वे सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं पौड़ी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे |

Related posts

नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली

newsadmin

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक आयोजित हुयी

newsadmin

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 287 नागरिक, 86 सकुशल लौटे

admin

Leave a Comment