मनोरंजन

गीत – जसवीर सिंह हलधर

बेशक ढेर लगाया धन का ,यहीं छोड़कर जाना होगा ।

अहंकार के गुब्बारे को , यहीं फोड़कर जाना होगा ।।

 

लोभ मोह आपाधापी में, छूट गए सब काम जरूरी,

साधन के हम दास बने हैं , हुई साधना कभी न पूरी ।

रहे घूमते मिथ्य शिविर में ,पैर पटकते रहे तिमिर में ,

आसमान को छूने वाली , चाह  हमेशा  रही  अधूरी ।

जिस दिन प्राण साथ छोड़ेंगे ,व्योम प्रस्थ को रुख मोड़ेंगे ,

गाड़ी  घोड़ा  छोड़  यहीं  पर , तेज दौड़कर जाना होगा ।।

 

जिसे मानते हैं हम अपना ,प्राण देह का भार ढो रहा,

जीवन रूपी सजी पालकी , अंतस में भूचाल सो रहा ।

मानस की हैं दोनों भगिनी , माया मौत नाम की ठगिनी ,

अनजाने में मन बंजारा ,क्यों जी को जंजाल बो रहा ।

कविता जिंदा बची रहेगी ,बचे रहेंगे छंद सारथी ,

जीवन रूपी इस वीणा के , तार तोड़कर जाना होगा ।।

 

लक्ष्य भेदने को क्या आये , आज कौन से पथ के राही,

सीधी सच्ची राह छोड़कर , करते आये हम  मनचाही।

कितने भी हम करें बहाने , अंत समय वो काम न आने ,

पेशी जिस दिन ऊपर होगी , तब कर्मों की लगे गवाही।

खाता सबका वहीं खुलेगा   झूठ सत्य के साथ तुलेगा ,

आने वाली नस्लों को ये सार जोड़ कर जाना होगा ।।

 

वृक्ष भांति यह जीवन होवे ,धरती का जो बने आवरण,

ताजी हवा सदा देता वो ,करता है क्या कभी विष वरण।

प्यार सिंधु से नहीं तोड़तीं , अपना रस्ता नहीं छोड़तीं,

नदियों जैसी रखें जिंदगी ,कायम रखतीं उच्च आचरण ।

कठिन राह में आह नहीं हो ,दुनियां की परवाह नहीं हो ,

गुणा भाग छोड़ो “हलधर” ये राह मोड़कर जाना होगा ।।

– जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Related posts

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

कविता – डॉ. प्रतिभा सिंह

newsadmin

तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं – अशोक गोयल

newsadmin

Leave a Comment