मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

जाने कब तेरा सामना होगा,

रब जाने फिर तो क्या होगा।

 

वो बड़ा बेगैरत है जमाने में,

तुमने भी कभी सुना होगा।

 

हालत देख उसकी लगा ऐसे,

इश्क़ में क्या न सहा होगा।

 

मैं नहीं था वक्ते-रुखसत पर,

जाते हुए कुछ तो कहा होगा।

 

घर जलाया रौशनी के लिए,

शायद कोई दिलजला होगा।

 

तेरी इस बेरुखी से इक दिन,

दरम्यां हमारे फ़ाँसला होगा।

 

बेशक नज़रें चुरा निराश से,

इश्क़ ये आँखों से बयां होगा।

– विनोद निराश, देहरादून

Related posts

अछूत का पेड़ – दीपक राही

newsadmin

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

अब बिहार में शराब की सियासत – राकेश अचल

newsadmin

Leave a Comment