मनोरंजन

कमी रहेगी – अनिरुद्ध कुमार

सदा तुम्हारी कमी रहेगी,

यहाँ जरूरत बनी रहेगी।

 

तलाशते है मिलो दुबारा,

अगर मिलेतो खुशी रहेगी।

 

भटक गयें हैं कहाँ सवेरा,

नजर हमारी जमी रहेगी।

 

हमें रुलाके चले गये क्यों,

तलाश हरदम लगी रहेगी।

 

भुला न पायें जिगर जले है,

तड़प रहा ‘अनि’ गमी रहेगी।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह

धनबाद, झारखंड

Related posts

आखिर क्यूँ बना रहे – भूपेन्द्र राघव

newsadmin

एहसास – ज्योति श्रीवास्तव

newsadmin

शांति के लिए रामबाण औषधि गणपति अथर्वशीर्ष – आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा ‘वैदिक’

newsadmin

Leave a Comment