मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

चाँद मेरे तुम बने हम चाँदनी बन जायेंगे,

प्यार इतना हम करेगे,अब साथी बन जायेंगे।

 

आ जरा तू पास मेरे अब करे इकरार भी,

संग तेरे आपकी हम जिंदगी बन जायेगे।

 

ढूँढते हम भी रहे खोये हुऐ अहसास को,

क्या खबर थी एक दिन हम चाँदनी बन जायेगे।

 

हो गयी है आशिकी भी यार तुमसे अब हमे,

दर्द सारे आह बनकर शायरी बन जायेगे।

धड़कने कहने लगी जज्बात दिल के हैं खिले,

आ जरा कह दे हमी अब बेखुदी बन जायेगें।

 

सज रही है आज दुल्हन चाँदनी सी है लगे,

संग  तेरे  गर रहे  तो रोशनी बन जायेगे।

 

जिंदगी की जंग को तुम जीतना हर हाल मे,

फिर मिलेगी  हर  खुशी ,गम  अजनबी  बन जायेंगे।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

रोग और उनसे बचने के उपाय – जेपी मिश्रा

newsadmin

परमात्मा का नाम जपने वाले ही सबसे ऊंचे: श्री गुरु गोविंद सिंघ – माधव दास ममतानी

newsadmin

बैठे-बैठे तुम सिरहाने – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment