मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

बना दिलबर हमें अच्छा लगा वो,

मुहब्बत मे ही डूबा सा लगा वो।

 

हकीकत मे मिला है प्यार तेरा,

मुझे तब जान से प्यारा लगा वो।

 

दिखी है आज चाहत भी नजर मे,

कभी सोचूँ कही सपना लगा वो।

 

अचानक प्यार करता वो खुशी से,

हमे बस यार सीधा सा लगा वो।

 

छुपे हो यार दिल मे बन मसाफत,

करूँ सजदा खुदाया सा लगा वो।

 

खिला है रूप उसका दूब जैसा,

धरा का खूब हिस्सा लगा वो।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

महिला सशक्तिकरण की कठोर वास्तविकताः कामकाजी महिलाओं के हतोत्साहित करने वाले आंकड़े- डॉ दिव्या नेगी घई

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

Leave a Comment