उत्तराखण्ड

कांग्रेस के ढोंग से जनता वाक़िफ़, सर्वदलीय बैठक जनाधारविहीन नेताओं का जमावड़ा

देहरादून 23 जनवरी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदर्शन को राहुल की न्याय यात्रा के जनसहभागिता की दृष्टि से फ्लॉप होने की खीज बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ओर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करती है और दूसरी ओर मंदिर मे प्रवेश न होने का ढोंग रचकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, जिसे जनता जानती है।
उन्होंने संयुक्त विपक्ष की बैठक को मीडिया का ध्यान खींचने और फोटो सेशन मात्र बताया।
चौहान ने आसाम के घटनाक्रम को जनता का ध्यान खींचने की असफल कांग्रेसी कोशिश बताया है । क्योंकि जब से राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हैं जनता उनके इस कार्यक्रम से नदारद है । यही वजह है कि उनके रणनीतिकारों ने राजनैतिक साजिश के तहत टकराव का रुख अपनाया है । वहां से आ रही मीडिया रिपोर्ट और अन्य माध्यमों से सामने आ रही जानकारी में स्पष्ट है कि इस यात्रा को अनुमति रूट से नए नए क्षेत्रों में ले जाने की कोशिश की जा रही है । राहुल गांधी और जितेंद्र प्रसाद अपने कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग तोड़ने और आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में जाने के लिए उकसा रहे हैं । मकसद स्पष्ट है किसी भी तरह से जनसहभागिता की दृष्टि से असफलता से मीडिया और जनता का ध्यान भटकाया जा सके । वे चाहते हैं कि आसाम के अमन चैन को खराब कर राजनैतिक रोटियां सेकी जाए, लेकिन भाजपा की सरकारें जन सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । इसके अलावा कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूर होने के बाद अब वह लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के प्रदर्शन को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर की गई राजनैतिक नौटंकी करार दिया है । माहौल खराब करने का जो काम आज वे उत्तरपूर्व में यात्रा के दौरान राहुल गांधी कर रहे हैं, वह तमाम हथकंडे उनके स्थानीय नेता इस्तेमाल कर चुके हैं । लेकिन देवभूमि की महान जनता उनकी मंशा से भलीभांति परिचित है, लिहाजा इस तरह की गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों के बाद लगातार उनके प्रति बचा कूचा समर्थन भी समाप्त होता जा रहा है ।

विपक्षी पार्टियों की संयुक्त बैठक पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस को छोड़ इसमें शामिल शेष पार्टियों का राज्य में कोई राजनैतिक जनाधार नहीं है । प्रदेश की जनता ने भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का मन बनाया हुआ है । लिहाजा अब कांग्रेस भी अपना वजूद बचाने के लिए एक नाव में सवार होने का ढोंग कर रहे हैं । कोई विश्वास नहीं कर सकता है कि कांग्रेस किसी अन्य पार्टी के लिए कोई सीट छोड़े । उनकी यह कोशिश सिर्फ और सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए एक संयुक्त फोटो सेशन से अधिक कुछ नहीं है ।

Related posts

हल्द्वानी के गगन का IDEA एक बार फिर चमका, मिला यंग एंटरप्रेन्योर का इंडियन आईकॉन अवॉर्ड

newsadmin

घोड़े-खच्चरों की जांच कर उनके संचालकों एवं मालिकों पर चालान की कार्यवाही की गयी

newsadmin

मुख्यमंत्री ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

newsadmin

Leave a Comment