मनोरंजन

कविता – कविता बिष्ट

बहारों की तरह सजती हुई उपहार है कविता,

हवा के संग बहती सी नदी की धार है कविता।

 

खिली हो बालियाँ मधुमास बन आती निकुंजो में,

गुलाबों की तरह महके गले का हार है कविता।

 

कभी बेटी बनी चंचल मधुर झनकार है कविता,

कभी माँ के रगों में भावना की तार है कविता।

 

वतन के प्रेम में रंगी कभी इतिहास में  खोई,

शहीदों पर पढा पैगाम का अभिसार है कविता।

 

मुहब्बत में कभी बहकी हुई उदगार है कविता,

मधुर लय ताल के संगीत का संसार है कविता।।

~कविता बिष्ट ‘नेह’, देहरादून, उत्तराखंड

Related posts

मेरी जिंदगी – रेखा मित्तल

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

महाकवि प्रभात की 39 वीं पुण्य स्मृति विशेष में आयोजित काव्यांजलि का हुआ समापन

newsadmin

Leave a Comment