है प्यास बड़ी एक जरुरी चीज,
और इसके आगे सब है बेकार !
मिल भी जाए गर पूरी दुनिया…..,
तब भी रहेगा मन दुःखी अपार !!1!!
एक प्यासे से पूछके तो देखो,
क्या दे सकता वह प्यास का मूल्य !
होगा सब कुछ देने को वह तैयार…….,
और तत्काल लेगा प्यास को बुझाए !!2!!
है जल बड़ी ही अनमोल वस्तु,
कभी नहीं करें इसका दुरूपयोग !
जानें बूंद-बूंद जल का महत्व…..,
और चलें बचाते इसे हम लोग !!3!!
जल है तो कल अपना है सुरक्षित
और है चहुँ ओर जीवन में आनंद यहां !
चलें आज सभी इसे करते संरक्षित…..,
और बनाए चलें जीवन में खुशियाँ सदा !!4!!
एक प्यासे की प्यास तो बुझ है सकती
पर, तृष्णा की प्यास कभी बुझे नहीं !
इसलिए बने रहें हम सदा संतोषी…..,
और करते रहें स्वधर्म कर्म का पालन सभी!!5!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान