मनोरंजन

तेरे सपने, मेरे सपने – सुनील गुप्ता

तेरे सपने, मेरे सपने

दोनों हैं जब एक जैसे  !

तो, क्यों ना चलें हम मिलके…..,

थामें हाथों में हाथ पकड़े  !!1!!

 

खिल आएगी ये दुनिया

जब होंगे पूरे यहां सपने  !

और महकेगी मन बगिया….,

बांटते खुशियाँ अपनों में !!2!!

 

भूलाकर रंजों गम सभी

चलें महकाए मन आँगन  !

करलें काम मिलके अभी…..,

फिर आएगा ना शुभ दिन !!3!!

 

चलें खिलाते ये दुनिया

ख़ूब लुटाते मधु मकरंद  !

फैलाएं चहुँओर खुशियाँ……,

नित बढ़ाएं ये प्रेम संबंध  !!4!!

 

है जिंदगी बड़ी छोटी

कल का अता पता नहीं  !

आज अभी में हम जीलें…..,

होगा आगे सब कुछ सही !!5!!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

पृथ्वी के सृजन की रक्षा करते हुए हम आत्मा की उन्नति का पोषण करते हैं – ‘दाजी’ कमलेश पटेल

newsadmin

धरा बचाएं, पेड़ लगाएं – सुनील गुप्ता

newsadmin

कविता (प्राणाधिक) – अनुराधा पांडेय

newsadmin

Leave a Comment