मनोरंजन

गीत – मधु शुक्ला

परीक्षा बालकों की जब कभी नजदीक आती है।

सदा अभिभावकों की नींद उनसे रूठ जाती है।

 

पिता माँ चाह रखते हैं अधिकतम अंक की जिससे।

सुनो बेटा न खेलो तुम पढ़ो हरदम कहें हठ से।

अधिक चिंता पढ़ाई की न बचपन को लुभाती है – – – -।

 

हुई शिक्षा समय के साथ मँहगी और दुष्कर भी।

बड़ी है बात यह उससे न मिलता काम उस पर भी।

इसी से पालको को हर घड़ी चिंता सताती है….. ।

 

करें कैसे सुखद संतान का कल ये परीक्षा है।

इसी के हेतु अभिभावक दिलाता श्रेष्ठ शिक्षा है।

गुजरते सब परीक्षा से परीक्षा ज्ञान दाती है……. ।

— मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश

Related posts

पन्थ प्रणय का ही गहूँ हर बार – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

मज़दूर – ऋतुबाला रस्तोगी

newsadmin

नाग पंचमी – सुधा श्रीवास्तव’पीयूषी’

newsadmin

Leave a Comment