मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

अब न मानो ये प्यार छूटेगा,

बस ये नजरो से आज लुटेगा।

 

जिंदगी आज खूबसूरत है,

साथ तेरा लगे हमे प्यारा।

 

छोड़ तन्हा चले जहां से तुम,

देख अब हाल क्या हुआ तेरा।

 

प्यार तुमसे किया बिना जाने,

आँख पर अब पड़ा मेरे परदा।

 

क्यो चुराया है यार दिल तूने,

हाय क्यो तू नही हुआ मेरा।

 

रात  पूनम की  आज है आयी,

चाँद निकला है आज प्यारा सा।

 

क्यो सताता है आज तू हमको,

खूबसूरत  .भले  तू है प्यारा।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

रानी दुर्गावती-जिनकी भीषण ललकार से मुगल भी थर्राते थे – हितानंद शर्मा

newsadmin

ग़ज़ल – डॉ. जसप्रीत कौर

newsadmin

वेदना – प्रीति यादव

newsadmin

Leave a Comment