उत्तराखण्ड

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में अनुसूचित जाति प्रतिनिधियों का सम्मलेन संपन्न हुआ

आज दिनाँक 11/12/2023 को उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में गढ़वाल संभाग के भा.ज.पा समर्थित अनुसूचित जाति प्रतिनिधियों का सम्मलेन HOTEL Comfort GMS Grand के सभागार में संपन्न हुआ….
अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि श्री पुष्कर सिंह धामी जी (माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार) ने शिरकत की।
श्री धामी के सभागार में पधारते ही सम्पूर्ण सभागार जोशीले नारों से गुंजायमान हो उठा
भाजपा सरकार में अनुसूचित वर्ग में एक अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। आज तक काँग्रेस ने सिर्फ अनुसूचित समाज को गुमराह व छलने का कार्य किया है
भाजपा सरकार अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचा रही है।
सरकार अनुसूचित समाज के उत्थान को कटिबद्ध है
भा.ज.पा सरकार की योजनाओं में अनुसूचित समाज के लिए आर्थिक एवं शैक्षिक में स्तर को बढ़ाया का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में श्रीमान महेंद्र भट्ट जी (माननीय प्रदेश अध्यक्ष, भा.ज.पा, उत्तराखंड) का उद्घाटन सत्र में रहना हुआ….
उद्घाटन सत्र में अपने उद्बोधन में श्री महेंद्र भट्ट द्वारा डॉ अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया गया कि वो मोदी जी व धामी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर भविष्य के भारत को अम्बेडकर के सपनों के भारत निर्माण करने में सहयोग प्रदान करें….
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर आर्य द्वारा की गई….
अध्यक्षता करते हुये समीर आर्य ने कहा कि काँग्रेस द्वारा भोली भाली अनुसूचित समाज की जनता की भावनाओं के साथ सदैव खिलवाड़ किया गया है….
काँग्रेस की नीति निर्धारकों द्वारा सदैव अनुसूचित समाज को सिर्फ अर्थिक व मानसिक गुलाम बनाने की रही है…..
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प लिया गया है कि भविष्य का स्वर्णिम भारत निर्माण डॉ अम्बेडकर के सपनों के भारत निर्माण की परिकल्पना पर होने जा रहा है….

दूसरा सत्र जनप्रतिनिधि से सन्दर्भित रहा
दूसरे सत्र में वक्ता के रूप में श्रीमती रेखा आर्य द्वारा केंद्र द्वारा अनुसूचित जाति को मिल रहे लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया
कहा गया कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कटिबद्धता अनुसूचित जाति समाज के लिये है, उनकी हर योजन अनुसूचित समाज को लाभान्वित कर रही है सांसद द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित समाज के कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया….

उनके द्वारा कहा गया कि आज प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति उत्थान के लिये अत्यंत गंभीर व मार्मिक भाव के साथ कर कर रही है उनके द्वारा सख़्त धर्मांतरण कानून पर प्रकाश डाला तथा अनुसूचित समाज के लिये चलाये गये स्वरोजगार योजना को बढावा देने के उद्देश्य से सब्सिडी बड़ाई गई है

श्री आदित्य कोठारी जी (प्रदेश महामंत्री) गढ़वाल संभाग के समस्त जनपदों से आये कार्यकर्ताओं का व्रत निवेदन लिया तथा कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित समाज हित में कार्य करने हेतु कटिबद्ध है।

समापन सत्र में श्री महेंद्र भट्ट (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड) का मुख्य वाता के रूप में रहना हुआ….
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री खजान दास जी, श्री शक्ति लाल शाह, दुर्गेशवर लाल, श्री राज कुमार पोरी, श्री भुपाल राम (विधायक), श्रीमती अमर देई शाह व श्रीमती शान्ति देवी (जिला पंचायत अध्यक्ष), सुश्री स्वराज विद्वान (राष्ट्रीय मंत्री, अनुसूचित मोर्चा), श्री देश राज, श्री भागवत प्रसाद मनवाना, श्री सुरेश राठौर, श्री सुरेंद्र मोंघा जी (पूर्व राज्य मंत्री) सहित गढ़वाल संभाग से जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित रही।

Related posts

हनोल मंदिर में जागड़ा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

newsadmin

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने खाद्य उत्पादों में मिलेट्स मंडुआ, झंगोरा आदि का उपयोग बढ़ाने के निर्देश दिए

newsadmin

सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने स्पेशल आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

newsadmin

Leave a Comment