मनोरंजन

कृपा करो श्री हनुमान – कालिका प्रसाद सेमवाल

हे  महावीर   तुम संकट मोचक हो,

हे राम भक्त तुम दुखियों के मुक्तिदूत,

तुम इस धरा  पर विश्वास के पुंज हो,

अंजनी,केशरी  के घर जन्म लिये है।

 

बाल पन  में सूर्य   को निगल लिया,

शैल सहित संजीवनी पवन पुत्र लाये ,

लंका जाकर सीताजी का पता लगाया,

मां अन्जनी के लाल तुम बडे़ बलवान।

 

राम -भक्ति में  रहते हर वक्त लीन,

बानर राज सुग्रीव  के  तुम  मन्त्री  हो,

जो भी श्री हनुमान जी का नाम जपे,

उसकी हर विपदा  अपने आप टले ।

 

तुम ही  तो बल के   धाम हो प्रभु,

तुम गुणों की खान हो महावीर जी,

तुम दया के सागर हो केसरी नंदन जी,

तुम कष्ट हरण नाशक हो पवन पुत्र।

 

मां जानकी के लतुम अति प्रिय हो,

भरत लाल  के  तुम    सखा हो ,

विद्या विनय का हमको दे दो दान,

हम  पर कृपा करो श्री हनुमान।

– कालिका प्रसाद सेमवाल

मानस सदन अपर बाजार

रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड

Related posts

मित्रता – रश्मि मृदुलिका

newsadmin

बरसती बूंदे – रेखा मित्तल

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment