मनोरंजन

गजल – रीता गुलाटी

खूबसूरत यार पाने दीजिए,

यार पर खुशियाँ लुटाने दीजिए।

 

प्यार को दिल मे जगाया आपने,

जिंदगी को आजमाने दीजिए।

 

चाँद से प्यारे हमें लगने लगे,

अब जरा उनको हँसाने दीजिए।

 

जी रहे वो आज तन्हा से बड़े,

प्यार से उनको रिझाने दीजिए।

 

प्यार से ही बाँगवा अब है टिके,

बाँह झूला अब झुलाने दीजिए।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

कविता – मधु शुक्ला

newsadmin

पृथ्वी के सृजन की रक्षा करते हुए हम आत्मा की उन्नति का पोषण करते हैं – ‘दाजी’ कमलेश पटेल

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment