मनोरंजन

“जल संचयन” पर जागरूकता अभियान के तहत “नुक्कड़ नाटक” का किया आयोजन

neerajtimes.com मुजफ्फरपुर –  फुलकहां मणी कांटी, मुजफ्फरपुर में नेहरू युवा केंद्र एवं सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान  के संयुक्त तत्वाधान में  “कैच द रेन” परियोजनांतर्गत “जल संचयन” विषय पर जागरूकता अभियान के तहत “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया। सुनील कुमार ने बताया की जल संचयन के संदेश को नुक्कड़ नाटक द्वारा जन जागरूकता अभियान के माध्यम से बरसात के पानी को बचाने के साथ-साथ नदी, तालाब, नहर,कुआं को बचाने की जरूरत हैं। आज जल

बचाएंगे,तभी तो  बेहत्तर कल बना पाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक धन्नू राय ने बताया की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति के सचिव सुबोध कुमार पांडेय ने कैच द रेन अभियान में उपस्थित लोगों को जल संचयन के लिए शपथ दिलाया । साथ ही लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी, महापुरुषों, सेना के जवानों ,एवं पुरखा पुरनिया के नाम पर 75 पेड़  और अमृत महोत्सव पार्क बनाने की बात बताई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ए जी वाई वी एस यूथ क्लब की अध्यक्ष कोमल कुमारी,सचिव सत्यप्रकाश, मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के प्रबंधक संजय कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

गजल – रीतू गुलाटी

newsadmin

स्वर साधिका शारदा सिन्हा के सुमधुर संगीत के हमसफर, सशक्त साथी को अंतिम सलाम (ओंकारेश्वर पांडेय-विभूति फीचर्स)

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment