मनोरंजन

नज़ारा – सुनील गुप्ता

(1) ” न “, नभ उतर आया है धरा पर

लेकर सुन्दर अपना नज़ारा  !

रहें देखते अपलक इसे निरंतर…..,

और गाए तन मन जीवन सारा  !!

(2) ” ज़ा “, ज़ाहिर होता ये रुप देखकर

कि, मानो स्वर्ग ही उतर है आया  !

देख धरा का ये अप्रतिम स्वरुप……,

जीवन में आनंद भर-भर आया  !!

(3) ” रा “, रास आए देख ये अद्भुत नज़ारा

और सीधे आए दिल में उतर   !

चहुँओर फैली महकती वादियाँ…..,

दिखलाएं पल-पल अनुपम मंज़र !!

(4) ” नज़ारा “, नज़ारा है ये दिल के जैसा

और दिल में ही अरमान जगाए   !

देख इसे लगता है ऐसा…..,

कि, दिल में दिल उतर हैं आए  !!

(5) ” नज़ारा “, नज़ारा देख सुंदर वसुंधरा का

जागें मन में भाव अलौकिक दिव्य  !

मन मयूर नाचे है रह-रहकर…..,

और चले प्रकृति रुप दिखलाए भव्य  !!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

ग़ज़ल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

युवा लेखक,पत्रकार, राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद को मिला पर्यावरण प्रेमी सम्मान

newsadmin

पत्रकारिता के क्षेत्र में महताब आज़ाद सहित मुमताज अहमद एवं समाज सेवा में अरशद सिद्दीकी हुए सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment