मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

इक दिन वक़्त की भीड़ में रल जाएगा,

जवानी का तेरी जब सूरज ढल जाएगा।

 

याद आयेगा तुम्हे भी वो गुजरा ज़माना,

जब हाथ पे रख हाथ कोई मल जाएगा।

 

क्यूँ दे रहे फरेब किसी को तुम दानिस्तां,

तुम्हे भी कभी कोई न कोई छल जाएगा।

 

मैंने तो तुम्हे ही फकत अपना माना था,

क्या पता था तू इक दिन बदल जाएगा।

 

मत किया कर गुमां इतना हुस्न पे अपने,

ये रुआबो-हुस्नो-जवानी सब ढल जाएगा।

 

आखिर किस बात का है गुमां जाने-वफ़ा,

मिटटी का जिस्म मिटटी में गल जाएगा।

 

नसीब बुरा नहीं है मेरा याद रखना मगर,

वक़्त बुरा है निराश वो भी टल जाएगा।

– विनोद निराश , देहरादून

Related posts

दे जाओ कोई निशानी – सविता सिंह

newsadmin

ठुकराई बेटियाँ – सविता सिंह

newsadmin

प्रांत गीत (3) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment