उत्तराखण्ड कारोबार

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई मिड-साइज एसयूवी एलीवेट की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू की

देहरादून 3 जुलाई 2023: भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएलने आज अपनी बहुप्रतीक्षित मिड-साइज एसयूवी होंडा एलीवेट के लिए प्रीलॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है ग्राहक भारत में होंडा की सभी अधिकृत डीलरशिप पर होंडा एलीवेट की बुकिंग करा सकते हैं। होंडा के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म होंडा फ्रॉम होम के माध्यम से भी इस एसयूवी की घर बैठे आराम से बुकिंग कराई जा सकती है।  

 

भारत इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एलीवेट को लॉन्च करने वाला पहला बाजार होगा।

 

इस अवसर पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के डायरेक्‍टर श्री युइची मुराता ने कहा, “होंडा एलीवेट को जून 2023 में अपने वर्ल्ड प्रीमियर के बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम इस बहुप्रतीक्षित मॉडल के लिए आज प्रीलॉन्च बुकिंग शुरू करने की घोषणा करके उत्साहित हैं, जो सितंबर 23 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गहन शोध और ग्राहकों से मिले व्यापक फीडबैक के माध्यम सेहमने अपने लक्षित दर्शकों की लगातार बदलती जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के मकसद से इस कार को डिजाइन किया है। हमें विश्वास है कि नए मॉडल एलीवेट को बाजार में जबरदस्त सफलता मिलेगी।

 

 

 

होंडा एलीवेट

होंडा एलीवेट को अर्बन फ्रीस्टाइलर के शानदार कॉन्‍सेप्‍ट के तहत विकसित किया गया हैजो सक्रिय जीवनशैली और वैश्विक मानसिकता वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन की गई है। थाईलैंड में स्थित होंडा आरएंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर द्वारा विकसितऑल-न्‍यू एलीवेट उन युवा ग्राहकों की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करती है जो स्टेटसकम्‍फर्ट के साथ ही एक सक्रिय लाइफस्‍टाइल की चाहत रखते हैं।

 

यह वीटीसी के साथ 1.5L i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन से पावर्ड होगी जोकि 6 स्‍पीड एमटी एवं  कंटीन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के अनुकूल है। होंडा एलीवेट का एक्टीरियर डिजाइन साहस और मजबूती को दर्शाता हैजिसमें आकर्षक फ्रंट फेसशार्ट कैरेक्टर लाइन्स और अनोखा रियर डिजाइन शामिल है जो सड़क पर एक मजबूत उपस्थिति दिखाती है। इंटीरियर डिजाइन में प्रगतिशील और सुरक्षात्मक” की अवधारणा का पालन किया गया हैजिसमें एक महत्वाकांक्षी मानसिकताआरामकार्यक्षमता और एक सुरक्षित

Related posts

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री से भेंट कर दी शुभकामनाएं

newsadmin

भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाडा’ अभियान को लेकर वार्ता की

newsadmin

दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने ठेली, फड़ी को बताया अतिक्रमण की वजह

newsadmin

Leave a Comment