मनोरंजन

गजल – रीता गुलाटी

अब कहाँ गुलजार सी है जिंदगी,

एक नाजुक तार सी है जिंदगी।

 

दूर रहकर सब सहे तेरे सितम,

बोझ लगती खार सी है जिंदगी।

 

हो गये हम दूर साहिल से भले,

अब नदी के धार सी है जिंदगी।

 

हाय कैसे अब जिये बिन यार के,

गम सहे बन भार सी है जिंदगी।

 

दर्द तेरा आज भी तड़फा रहा,

बन रही किरदार सी है जिंदगी।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

पुरानी किताबें – रेखा मित्तल

newsadmin

और इस तरह – रश्मि मृदुलिका

newsadmin

Leave a Comment