मनोरंजन

मन माफिक कौन है साथी ? – ममता राठौर

मोहब्बत लिखा तो  पूछा  यह क्या लिखा,

नफरतों में यही सवाल किसके लिए लिखा,

अरे बाबा लिखने दीजिए ख़ुद से जीने दीजिए।

 

मन के विस्तृत आंगन में आने जाने दीजिए,

अनुभवों के रंग  से जिंदगी रगने दीजिए,

अरे बाबा जिंदगी के स्वाद को चखने दीजिए।

 

हदों के पार का ख़ामोश देखिए,

मोल तोल के बीच का झोल देखिए,

अरे देखिए तो सही जिंदगी का कड़वा कठोर देखिए।

 

कदम भी अपना  सफर भी अपना चलते चलिए,

कही सुनी  कुछ तुड़ी  मुड़ी मीठी खट्टी  मिली जुली,

यह जिंदगी किसकी खातिर , मन के माफिक  कौन है साथी।

– ममता सिंह राठौर, कानपुर, उत्तर प्रदेश

Related posts

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

ग़ज़ल – मधु शुक्ला

newsadmin

विश्व हिन्दी सचिवालय एवं आई पी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 3-4 अगस्त

newsadmin

Leave a Comment