राष्ट्रीय

महिला कल्याण समिति द्वारा जन सहयोग से किया निःशुल्क साड़ी वितरण कार्यक्रम

Neerajtimes.com धोरी (बोकारो) – महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा जन सहयोग से कदमाडीह बेरमो बोकारो में वृद्ध, बिधवा और अत्यंत गरीब महिलाओं के बीच निःशुल्क साड़ी का वितरण किया गया। जिससे जरूरत मंद महिलाओ ने काफी खुशी प्रकट की। कार्यक्रम में फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार राय, कार्यकर्ता बिनोद सिंह, वित्तीय पदाधिकारी और महासचिव के रुप में उपस्थित रहे। इस तरह के सहायता कार्य संस्था द्वारा लगातार जारी है।

आप सभी प्रबुद्ध नागरिकों और समाज सेवी सज्जनों से अनुरोध है गरीब और जरूरतमंद लोगों महिलाओ और बच्चो की सहायता हेतू अपनी नई और पुरानी वस्तुएं वस्त्र, बर्तन, जूते, चप्पल, साड़िया ,पेंट और शर्ट आदि दान में दे । इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें। श्याम कुंवर भारती (महासचिव)  फोन नम्बर – 9955509286

Related posts

राष्ट्रभाषा हिंदी हो : पुरुषोत्तम लाल सोनी

newsadmin

एचसीएल टेक्नोलॉजीज को शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

newsadmin

पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को किया संबोधित,कहा- अगर किसी का टिकट काटा गया तो यह मेरी जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment