उत्तराखण्ड

स्वच्छता अभियान के तहत आज मंदाकिनी नदी के तटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशल के पर्यावरण मित्रों द्वारा संयुक्त रूप से गोल चौराहे से हिमलोक टेंट काॅलोनी (जीएमवीएन) के गेट तक मार्ग किनारे तथा मंदाकिनी नदी के तटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के दौरान लगभग ढाई क्विंटल प्लास्टिक कचरा 30 थैलों में एकत्रित किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि सफाई अभियान के साथ ही गंदगी फैलाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अब तक 64 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा 36700 सौ रुपए की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूल की गई। उन्होंने बताया कि रूटीन सफाई व्यवस्था के साथ ही विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज दूसरे दिन भी हिमलोक टेंट काॅलोनी (जीएमवीएन) के गेट तक मार्ग किनारे तथा मंदाकिनी नदी के तटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान का नेतृत्व सेक्टर प्रभारी सफाई व्यवस्था चंद्रकांत भट्ट ने किया तथा सफाई अभियान में प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक नगर पंचायत मुकेश, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित – विवेक बादल बाजपुरी

newsadmin

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने विद्युत आपूर्ति के संबंध में बैठक ली

newsadmin

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य स्थापना सप्ताह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की

newsadmin

Leave a Comment