राष्ट्रीय

सहा.शिक्षक अशोक यादव को शिक्षक के पद पर मिली पदोन्नति

Neerajtimes.com बिलासपुर (छत्तीसगढ़) – कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार दिनांक 15 मई 2023 को विषय अंग्रेजी, गणित और विज्ञान पर सहा.शिक्षक एल.बी. से शिक्षक एल.बी. के पद पर पदोन्नति दी गई। सहा. शिक्षक एल.बी. अशोक कुमार यादव जो कि शास. प्राथ. शाला दाबो, संकुल दाबो, वि.ख. एवं जिला मुंगेली, छ.ग. में कार्यरत था, उसे शिक्षक एल.बी. के पद पर पूर्व माध्य. शाला बिजराकापा न, संकुल लालपुर, वि.खं.लोरमी, जिला मुंगेली में पदोन्नति दी गई। पदोन्नति मिलने पर संगीता यादव, डॉ.सरिता भारद्वाज, दीप्ति बेंजामिन, परवीन बेबी दिवाकर, मंजूषा किंजवडेकर, सावित्री भद्रे, दुर्गेशनंदिनी सोनवानी, उत्तरा डिंडोरे, आरती देवांगन, सहोरिक यादव, प्रोफेसर टंडन सर, रामेश्वर प्रसाद साहू, त्रियुगीनारायण श्रीवास, संतोष कुमार यादव, मोहन उपाध्याय, चंपालाल बंजारे, गौतम यादव, वीरेंद्र जयसवाल, अखिलेश शर्मा, गिरिधर दास मानिकपुरी, ब्रजेश दीक्षित, विजय कुमार जयश्री, गोविंद पटेल, दिलेश्वर यादव, जीत कुमार दिवाकर, कुलदीप दिवाकर, पंचानन यादव, जय कुमार देवांगन, राधेलाल पैकरा, इंदु यादव, मनाकृष्ण चंद्राकर, ओमकार बर्मन, मनोज यादव, सत्येंद्रपुरी गोस्वामी, कमलेश साहू, रोहित सोनवानी, राजू यादव, जीतराम साहू और क्रिश सोनवानी सहित अन्य दोस्तों, परिजनों, कवियों और शिक्षकों ने शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी।

Related posts

सुसाइड, डिप्रेसिव सुसाइड के बीच के फ़र्क को समझें — रश्मि शाक्य

newsadmin

Art for a cause: Wayanad wall mural raises awareness on disaster preparedness for animals and humans

newsadmin

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों को खोलने के साथ ही पदों की स्वीकृति जारी की जाये – धर्मेन्द्र गहलोत

newsadmin

Leave a Comment