मनोरंजन

कहानिका हिंदी पत्रिका बोकारो (झारखंड) द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

neerajtimes.com इंदौर (मध्य प्रदेश) –  हिंदी साहित्य समिति इंदौर के पुस्तकालय भवन में महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा संचालित कहानिका हिंदी पत्रिका बोकारो झारखंड द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें यूपी ,झारखंड और मध्य प्रदेश के दर्जनों कवियों और कवियत्रियों ने भाग लेकर गीत ग़ज़ल की प्रस्तुतियां दीं।

जिसमे मुख्य रूप से प्रदीप मिश्र अजनबी जी, सीमा शर्मा मेरठ, पंकज त्रिपाठी मेरठ, नरेंद्र वैष्णव छत्तीसगढ, गोपाल सिंह दंडोतिया ग्वालियर, सीता सेन , सुधा चौहान , आशा जाखड़, अंजू कंसल कनुप्रिया, अलका जैन, सुनीता अग्रवाल इंदौर ,कविता राय जबलपुर इंदौर से मीना अग्रवाल, बोकारो से पत्रिका के प्रधान संपादक सह संयोजक श्याम कुंवर भारती आदि कई कवियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पुष्पेंद्र दुबे प्रो. रंजीत सिंह कॉलेज इंदौर,सभाध्यक्ष के रूप मे डाक्टर सुरेश पटेल, संस्थापक कबीर विचार मंच इन्दौर ने भाग लिया और अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजली अर्पित की।

मंच का शानदार संचालन कविता राय जबलपुर ने किया। अतिथियो का स्वागत मीना अग्रवाल उप राज्य प्रभारी ने किया। सरस्वती वन्दना सीमा शर्मा मेरठ ने ,गणेश वंदना गोपाल सिंह दंडोतिया  ने और शिव भजन श्याम कुंवर भारती ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सभी कवियों और अतिथियों को शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर काव्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। सभा में अतिथियों ने अपने संबोधन में कहानिका के आयोजन और प्रयासों की प्रशंसा की। भारती ने पत्रिका के कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन मीना अग्रवाल, उप राज्य प्रभारी मध्य प्रदेश इंदौर ने किया। (प्रतिभा जैन, शिखा गोश्वामी केंद्रीय सूचना प्रभारी, कहानीका)

Related posts

अहसास – ज्योति अरुण

newsadmin

“प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन

newsadmin

बुरा न मानो होली है – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment