उत्तराखण्ड

एनसीपीसीआर के सदस्य डॉ.आरजी आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्य डॉ.आरजी आनंद बुधवार को बड़कोट पहुंचे। उन्होंने एसडीएम जितेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीऔर आईसीडीएस अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का निरीक्षण किया। डॉ.आरजी आनंद बड़कोट अस्पताल का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रीय आयोग के सदस्य हैं। उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया। डॉ.आरजी आनंद एनसीपीसीआर के दूसरे कार्यकाल के सदस्य हैं। जिन्हें पीएम द्वारा नियुक्त किया गया है। वह एक चिकित्सक और वकील भी हैं।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ.आरजी आनंद ने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं व परिसर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह सीएचसी यमुनोत्री और बड़कोट के सभी दूरस्थ गांवों के लिए स्वास्थ्य इकाई है। यहां लेबर आईसीयू और वार्ड की सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। ताकि स्वास्थ्य इकाई का लाभ यहां के स्थानीय को मिल सके।

Related posts

उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई

newsadmin

सुरंग में फंसे लोगोें को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे: केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री

newsadmin

जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

newsadmin

Leave a Comment