विदेश

ब्रिटेन के राजा बने चार्ल्स तृतीय

महाराजा चार्ल्स तृतीय की शनिवार को ताजपोशी हुई। बता दें कि वेस्टमिंस्टर ऐबी में महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला को ताज पहनाया गया। इस ताजपोशी कार्यक्रम के दो हजार से ज्यादा लोग गवाह बने ।

जब महाराजा चार्ल्स तृतीय को ताज पहनाया जा रहा था उस वक्त ‘गॉड सेव किंग चार्ल्स’ के जमकर नारे लगे। बर्मिंघम पैलेस से लेकर वेस्टमिंस्टर ऐबी तक हजारों लोग सड़क के किनारे महाराजा चार्ल्स तृतीय को देखने के लिए एकत्रित हुए।

वेस्टमिंस्टर एब्बे 1066 में विलियम प्रथम (विलियम द कॉन्करर) के समय से प्रत्येक ब्रिटिश ताजपोशी का गवाह रहा है। महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला इस भव्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

ताजपोशी वाले स्थान की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट में कहा गया, ”वेस्टमिंस्टर एबे महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के ताजपोशी के लिए तैयार हैं।” बता दें कि चार्ल्स तृतीय और कैमिला की साल 2005 में शादी हुई थी।

 

Related posts

पुतिन ने दी अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को धमकी, कहा- उसकी राह में रुकावट न बनें

admin

न्यूयार्क शहर के टाइम्स स्क्वायर क्षेत्र को बनाया जाएगा बंदूक मुक्त क्षेत्र

newsadmin

टेक्सस के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में नौ लोगों की मौत

newsadmin

Leave a Comment