neerajtimes.com टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) – ऑनलाइन कवि सम्मेलन गूगल मीट पर विधिवत रूप से संपन्न हुआ है । सभी काव्य मनीषियों ने मनमोहक रचनाओं को मधुर कंठ स्वर से प्रस्तुत कर सभी साथियों को मंत्रमुग्ध किया। काव्य गोष्ठी का आयोजन अविस्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम का प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि सभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया गोपाल सिंह दंडोतिया ने माता सरस्वती की वंदना के साथ कवि प्रारंभ हुआ। संतोष तोषनीवाल ने गणेश वंदना की। श्याम कुंवर भारती ने देवी गीत गा कर माता को याद किया। रेखा कापसे कुमुद ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि सभा अध्यक्ष के साथ साथ सभी कलम कारों का स्वागत किया है। कीर्ति तिवारी ने सभी का स्वागत भाषण से स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि राज कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन से सबको प्रभावित किया। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र वैष्णव और सभा अध्यक्ष भरत प्रसाद प्रजापति ने अपने भाषण से कार्यक्रम की सफ़ल कमाना करते हुऐ सभी कलम कारो को बधाइयां दी। एक खास मेहमान के रुप मे कुशल कवयित्री और मंच संचालिका शिल्पी सिह (पूर्व सहयोगी) भी उपस्थित रही जिनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके पाश्चात् सभी कलमकारो ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाई जिसमे मुख्य रूप से रामनिवास तिवारी आशु कवि निवाड़ी मध्य प्रदेश,कीर्ति तिवारी, ब्रम्हपुर, मप्र,श्रीमती संतोष तोषनीवाल इंदौर मध्यप्रदेश,रजनी कटारे जबलपुर म.प्र., दिलीप कुमार शर्मा दीप देवास मध्य प्रदेश, मीना अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश, स्वाति प्रशांत शूक्ल, शिशिर देसाई सनावद मध्यप्रदेश, उमेश नाग जयपुर राजस्थान, शिल्पी सिंह , जे के मिश्रा दुबई निर्मला कर्ण रांची, ऋतु रांची, कमला महेश्वरी बदायूं यूपी , प्रो. शरद नारायण खरे एमपी,
पुष्पा मिश्रा, विभा तिवारी जौनपुर यूपी आदि ने काव्य पाठ कर मंच पर समा बांध दिया। विभा तिवारी और कीर्ति तिवारी ने मंच पर बेहतरीन संचालन कर मंच पर चार चांद लगा दिए । अंत में डा. श्याम कुंवर भारती ने आभार प्रकट कर देर रात तक चल रहे कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। (सूचना प्रभारी – प्रतिभा जैन, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश)