मनोरंजन

आंसू – प्रीति यादव

हृदय की सारी व्यथा-कथा,

मन के भावों का उद्वेग लिए ।

नदी का असीम आवेग समेटे,

बह चले नयनों से जो धारा ।

 

कभी वेदना व पीड़ा की यमुना,

कभी प्रेम और स्नेह की गंगा ।

बनकर बहे जो निर्मल चुपचाप,

अनकही भी कहे जो अपनेआप।

 

पश्चाताप की अग्नि में जले मन,

विरह वेदना से व्याकुल तन बदन।

बरसे बन ये सावन की घनी वर्षा ,

धूल जाए कलुषित मन के पाप।

 

नयनों से किसके नहीं बहा ये?

क्या कोई बिना रोए रहा कभी?

रूप-रंग,गन्ध से मुक्त होकर भी,

है गहरी भावाभिव्यक्ति की शक्ति।

 

है एक अद्भुत और सच्चा साथी,

छलक उठे दर्द व खुशी दोनों में।

कहाँ से आये कहाँ चला जाये ये,

आंसू सा कौन यहाँ प्रीत निभाए?

– प्रीति यादव, इंदौर, मध्यप्रदेश

Related posts

हिंदी दिवस पर साहित्य अर्पण मंच पर 6 घंटे चला मैराथन काव्य पाठ

newsadmin

जिन्दगी (नेपाली) – दुर्गा किरण तिवारी

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment