मनोरंजन

हद करते हो तुम मियां – अनुराधा पाण्डेय

तिक्त शब्दों में तुम्हारे, जोड़ कुछ विष पंक्तियों को ,

सद्य तुमको अर्घ्य दूँगी, शब्द से ही मैं तुम्हारे ।

 

भाव मेरी व्यंजना के, दर्प वश तुमको न भाते

बोध मर जाता तुम्हारा, काव्य को जब खुद लजाते ।

तीर व्यंगों के चलाते , किन्तु मुझ पर बिन विचारे ।

सद्य तुमको अर्घ्य दूँगी, शब्द से ही मैं तुम्हारे।

 

चाहती तुम भूल मेरे , पृष्ठ तक बिल्कुल न आना ।

व्यंजना अम्लान मेरी , धूल इसमे मत मिलाना

साधना को वंचना कह, मूढ तुम-सा ही प्रचारे

सद्य तुमको अर्घ्य दूँगी, शब्द से ही मैं तुम्हारे।

 

काव्य का प्रतिमान क्या है , मापनी है क्या तुम्हारी ?

क्या तुम्हारी सोच तक ही, काव्य सरि बहती बिचारी ?

या कहो फिर काव्य नभ के, मात्र तुम ही हो सितारे ?

सद्य तुमको अर्घ्य दूँगी, शब्द से ही मैं तुम्हारे।

– अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका, दिल्ली

Related posts

हिन्दी भाषा (चौपाई) – नीलू मेहरा

newsadmin

अम्बेडकर नगर के एक मात्र वीर चक्र विजेता है धनुषधारी सिंह- हरी राम यादव

newsadmin

गज़ल – झरना माथुर

newsadmin

Leave a Comment