मनोरंजन

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

लय के तार पर सध कर, मधुर संगीत बनता हैं,

विचारों की कसौटी पर, शब्द संसार कसता हैं,

कविता में निखर कर भाव का संसार सजता है,

दिलों में प्रेम बस जाए सुखद संसार लगता है।

 

हे राम तुम्हारा स्मरण मात्र, तन मन पवित्र कर देता है,

जीवन के सब संत्रासो से, तत्क्षण मुक्त कर देता है।

तेरे आदर्शों पर चलकर जीवन  सफल हो जाता है,

तुझमें जो रम गया मोक्ष का द्वार उसे मिल जाता है।

– डा० क्षमा कौशिक, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

न्याय – (लघुकथा)

newsadmin

‘मैं शब्द हूँ ‘ – इंद्रसेन यादव

newsadmin

तेरा प्यार पावन – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment