मनोरंजन

कविता – जसवीर सिंह हलधर

कौन भला है कौन बुरा है ।

कौन अक्ष है कौन धुरा है ।।

कौन पुरी है कौन पुरा है।

कौन छुरी है कौन छुरा है ।।

 

अन्ना के हैं मुन्ने  दोनों ।

नीलम हीरा पन्ने दोनों ।।

पांच साल से सोया सोया ।

अपनी धुन में खोया खोया ।।

 

देश प्रेम जग गया अचानक ।

लगा दिया आरोप भयानक ।।

पहले ने दिल्ली हथियाई ।

दूजा करता रोज बधाई ।।

 

दूजा राज्य सभा दीवाना ।

पहले ने कर दिया बहाना ।।

संबंधों की हुई तबाही ।

देते हैं अख़बार गवाही ।।

 

अलग हुए यूँ दोनो राही ।

दोनो अन्ना नेक सिपाही ।।

मौका देख गवाही तोला ।

अन्ना एक सिपाही बोला ।।

 

गोली को कहता है गोला ।

ना तू भोला ना वो भोला ।।

दावा उसका कथ्य सही है ।

दूजा कहता मिथ्य कही है।।

 

पहले वाणी घुला बतासा ।

अब हाथों में लिए गँड़ासा ।।

किया नहीं उस समय खुलासा ।

राजनीति का नंग तमाशा ।।

 

पंथ भिन्न पर चाह वही है ।

कविवर की भी राह वही है ।।

सिंहासन दोनो की मंजिल ।

भारत माँ की आँखें बोझिल ।।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

भाषा विभाग पटियाला के प्रांगण में डॉ जसप्रीत कौर फ़लक के पाँचवे काव्य संग्रह ”कैनवस के पास” के टाइटिल पेज़ का हुआ विमोचन

newsadmin

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

डरेगा कब तक – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment