मनोरंजन

विशाल लोधी कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित

Neerajtimes.com सागर- दमोह जिले के विशाल लोधी को कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख हस्तियों को रविवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया । नागौर जिले के बड़ी खाटू में स्थित संत श्री कबीर आश्रम के द्वारा रविवार को नई दिल्ली में कबीर कोहिनूर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया । आयोजन में प्रथम सूची में देश भर से 100 असाधारण प्रतिभाओ का और दूसरी सूची में 100 उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चयन किया गया था । जिसमें दमोह जिले के मगरधा ग्राम के निवासी विशाल लोधी को साहित्यकार व लेखक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कबीर कोहिनूर अवार्ड के लिये किया गया था । राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ यह कार्यक्रम नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर हॉल में आयोजित किया गया जिसमे संत श्री कबीर आश्रम बड़ी खाटू नागौर के भारत भूषण संत श्रीनानकदास महाराज द्वारा पुरुस्कार दिया गया । नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर हॉल में इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अलवर सांसद महंत बालकनाथ महाराज , मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली अहिंसा विश्व भारती के डॉ लोकेश मुनि • महाराज , कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व केंद्रीय रहें। मंत्री सी आर चौधरी , पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार उपस्थिति में इन्हें किया गया सम्मानित अब्बास नकवी , भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू , रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन , भारत सरकार के पूर्व टी बोर्ड सदस्य भारत भूषण महंत नानकदास महाराज , आरएसएस दिल्ली प्रान्त संस्कृति प्रमुख धर्म जागरण समन्वय व योग साधना केंद्र के पीठाधीश्वर स्वामी पंकजकृष्ण महाराज , पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय आर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जन देहरादून, अयोध्या धाम के महंत सुधीर दास शास्त्री , डॉ सौरभ पांडेय मानद कुलपति वेबिस्टोन बाइबिल इंटरनेशन यूनिवर्सिटी जिम्बावे , पदम् हिम्मताराम भाम्बू मौजूद इस आयोजन में कृषि विशेषज्ञ , अभिनेता , भामाशाह , शिल्प हस्तकला , प्रकृति पर्यावरण रक्षा , गौसेवा , साहित्य , पत्रकारिता , लेखन , हिंदी भाषा प्रचार – प्रसार समाज सेवा संस्कृति रक्षा , राष्ट्र • लेखन , नशा मुक्ति , सर्वधर्म सौहार्द , प्रोफेसर , विधि विशेषज्ञ , दर्पण लेखन , कबीर गायन , नेतृत्व कर्ता , उत्कृष्ट शिक्षा सेवा , व्यंग लेखन , अनुवादक व समाजसेवा , महिला सशक्तिकरण , तकनीक नवाचार , रंगमंच व नाट्य कला , फिल्म निर्देशन , अनुकरणीय सरकारी सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। सभी का चयन देश के अलग अलग राज्यो से किया गया था।

Related posts

मेरी जान, मेरा तिरंगा – सुनील गुप्ता

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

बजी दुंदभी वोट की – डॉo सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment