उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर राजस्व, लोनिवि विभाग को आवश्यक निर्देश दिए

तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर अतिक्रमण व आए दिन लग रहे जाम की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विगत दिनों जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्त मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर राजस्व, लोनिवि व पुलिस विभाग की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को लोनिवि, राजस्व, पुलिस विभाग व नगर पालिका की टीम ने तूना-बौंठा मोटर मार्ग के अंतर्गत बस अड्डे से राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज तक संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें 15 दिनों में अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहायक अभियंता लोनिवि, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व नगर पालिका परिषद के सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक चोपता व राजस्व उप निरीक्षक पुनाड़ की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोनिवि द्वारा सड़क के मध्य से 4.5 मीटर ऊपर व नीचे कुल 9 मीटर सड़क के अंदर स्थित भवनों व दुकानों आदि पर मार्किंग की गई है। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि सड़क के 9 मीटर के दायरे में निर्मित सभी भवन स्वामियों को उनके स्तर से नोटिस जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर सहायक अभियंता लोनिवि अरविंद सतवार्या, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक सफीक अहमद सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

कैंचीधाम मे एक अलग ही आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई – राज्यपाल

newsadmin

महाकाल का कोप या साजिश – पंकज शर्मा तरुण

newsadmin

उत्तरकाशी जिले की भागीरथी घाटी के अनेक विकास कार्यों पर सहमति बनी

newsadmin

Leave a Comment