उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत कुष्ठ उन्मूलन का संदेश दिया गया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व रैली के जरिए कुष्ठ उन्मूलन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कुष्ठ उन्मूलन की मुहिम को साकार बनाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कुष्ठ उन्मूलन को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है। बताया कि अभियान के शुभारंभ दिवस पर विद्या मंदिर इंटर कालेज बेलणी में विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए कुष्ठ रोग के लक्षण, कुष्ठ रोग को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांति, कुष्ठ रोग के उपचार व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक में देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों द्वारा जानकारी दी गई कि कुष्ठ रोग साध्य है और इसके लिए एम.डी.टी. उपचार सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने कुष्ठ रोग मुक्त भारत की परिकल्पना पूर्ण करने के लिए समाज में छिपे कुष्ठ रोगियों को उपचार के लिए प्रेरित करने व कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल व शिक्षक मौजूद रहे। वहीं, ऊखीमठ क्षेत्र के अंतर्गत मनसूना में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता रैली का आयोजन किया। राजकीय इंटर कालेज मनसूना में विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल प्रकाश के निर्देशन में स्कूली छात्रों ने मनसूना बाजार में रैली निकाल कर कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता का संदेश दिया।

Related posts

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए

newsadmin

जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण 14 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं

newsadmin

भाजपा के वोटर चेतना अभियान के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया

newsadmin

Leave a Comment