उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली

74वॉं गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर झंडारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि जनपद धार्मिक व साहसिक पर्यटन का केन्द्र है।
जहां लाखो तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते है तथा जनपद वासियों का आजीविका एवं आर्थिकी से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार एवं उनका अतिथि देवो भवः के तहत उनका स्वागत एवं सत्कार करे। ताकि जनपद की छवि बेहतर बने। उन्होने कहा कि हमें सभी को अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं संवर्धन के लिए नदी नालों के बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें अपने अधिकारों, कर्तव्यों, देश के प्रति समर्पण तथा देशभक्ति की याद दिलाता है। देश में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना बनाए जाने हेतु संविधान सभा द्वारा 25 नवंबर 1949 को लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में संविधान का स्वरूप अंगीकार किया गया तथा आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया। उन्होंने देश के शहीदों के बलिदान तथा संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि आज उनको श्रद्धांजलि देने का पर्व भी है। गणतंत्र के अर्थ को समझाते हुए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं कुशलता से करना है ताकि जनपद व प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो सके।
इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने उपस्थित जनमानस को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम 74वॉ गणतंत्र दिवस को मना रहे है। उन्होने कहा कि भारत तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है तथा माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में केदारनाथ धाम यात्रा को जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा यात्रा का सफल संचालन किया गया है जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कार्मिक बधाई के पात्र है।
गणतंत्र के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं की झांकी निकाली गई जिसमें पुलिस संचार दल, अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ, आपदा प्रबन्धन, डीडीआरएफ, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, पशुपालन विभाग, नगर पालिका, बाल विकास, मत्स्य, वन विभाग, डेयरी विकास, स्वजल, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर उद्यान विभाग की झांकी रही तथा द्वितीय स्थान पर डेयरी विकास तथा तृतीय स्थान आपदा प्रबंधन विभाग की झांकी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस परेड में प्रथम स्थान सशस्त्र बल के प्लाटून कमाण्डर दिनेश सिंह, द्वितीय स्थान पर एनसीसी केडिट अभिषेक तथा तृतीय स्थान भारतीय सेना बैण्ड के प्रभारी लक्ष्मण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 अधिकारी एवं कार्मिकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए आम जनमानस की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय में ई-ऑफिस के व्यवस्था शुरू कर दी गयी है तथा सभी कार्मिक अपने संबंधी पत्रावलियों का समाधान ई-ऑफिस के माध्यम से करे। उन्होने कहा जनपद के सभी कार्यालयों में माह अप्रैल से ई-ऑफिस की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की तथा भर्ती मरीजों को फल वितरण किए। इस अवसर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि रंजन, सिविल जज श्रीमती अनामिका सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि जीएस रावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी, एनसीसी कैडेट, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, क्षेत्रीय जनता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन रावत एवं धीरज देवराडी द्वारा किया गया।

Related posts

चारधाम यात्रा हेतु आए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत लिए नीतिगत निर्णय

newsadmin

गोमती नदी पार करने के दौरान बहा नेपाल का युवक

newsadmin

जिलाधिकारी रीना जोशी ने अवैध खनन, अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया

newsadmin

Leave a Comment