मनोरंजन

दिसम्बर-जनवरी – विनोद निराश

जाने क्यूँ आज-कल खुद को,

अब उम्रदराज़ सा महसूस करने लगा हूँ ,

कच्चे धागे से बंधी इस उम्र की डोर से,

चाहतों के कुछ मोती से झड़ने लगे है ।

 

तारीख-दर-तारीख अब तो मेरी उम्र भी ,

आहिस्ता-आहिस्ता कम सी होती जा रही है,

दिले-जज्बात आज-कल सिमट से रहे है ,

और ज़िम्मेदारियो के बोझ बढ़ने लगे है।

 

मेरी उम्र की तरह चला गया दिसम्बर ,

ज़िंदगी की सीढ़ियों से हौले-हौले उतर गया है,

गए वक्त की तरह न अब ये लौटेगा,

और रुआब अब जनवरी के चढ़ने लगे है।

 

जाते साल का वो दिसम्बर और ,

आते साल की जनवरी में फर्क है इतना ,

कि दिसंबर मेरी तरह बुढ़ा हो चला,

और जनवरी की जवानी के पाँव उखड़ने लगे है।

 

बस  दिसम्बर और जनवरी के दरम्यां फाँसला है इतना,

जितना तुम्हारे और मेरे मध्य ,

बीते वक़्त में इक चेहरा घटा था निराश मगर,

इस साल के कुछ लम्हे हमसे जुड़ने लगे है। ,

– विनोद निराश, देहरादून

Related posts

प्रियवर तेरा कोई सानी नहीं – सविता सिंह

newsadmin

साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार और माफ़िया गैंग -डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

पूणि॔का जय हिंदी – डॉ.सलपनाथ यादव

newsadmin

Leave a Comment