मनोरंजन

गजल – ऋतु गुलाटी

गैर से  मिलना मिलाना सीख लो।

मन की चाहत अब दबाना सीख लो।

 

हाय अब फिर लौट आ बचपन मिरे।

यादे बचपन की भुलाना सीख लो।

 

भूल जा गैरो की छलनी बात को।

ख्याब अपना खुद सजाना सीख लो।

 

एक तुम हो जिंदगी मे आज तो।

प्यार यारा अब निभाना सीख लो।

 

आ रही थी लब पे उल्फत की लहर।

प्यार मे अब खिलखिलाना सीख लो।

 

रूठ बैठे हो अजी तुम यार क्यो?

हाय अब तो तुम मनाना सीख लो।

 

कर रहे बाते बड़ी तुम आजकल।

यार को अब आजमाना सीख लो।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, मोहाली चण्डीगढ़

Related posts

डॉ.ओम प्रकाश मिश्र “मधुव्रत” की एक अत्यंत संवेदनशील रचना- अनिकेत नहीं हूँ मैं!

newsadmin

महादेव तुम्हें वंदन- कालिका प्रसाद

newsadmin

तन भी बेगाना – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment