राष्ट्रीय

पीटीएम में अधिक अभिभावको की उपस्थिति पर सहायक निदेशक ने जताया संतोष

neerajtimes.com शिवगंज (राजस्थान) – महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में अध्यायपक-अभिभावक बैठक का इन्दु मेहता महात्मा गांधी अनुभाग की सहायक निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने आकस्मिक अवलोकन कर बच्चों में अंग्रेजी माध्यम में वार्तालाप कर अभिभावकों, शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि सहायक निदेशक इन्दु मेहता ने अभिभावक मिटिंग का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा में बढते कदम के संदर्भ में विभाग द्वारा ली गई परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड के आधार पर छात्र-छात्राओं में अंग्रेजी माध्यम के आधार पर वार्तालाप में नवाचार करने, विषय आधारित विषयाध्यापको एवं कक्षाध्यापकों को अंग्रेजी, गणित, हिन्दी में स्टार रेटिंग सुधार कर हिन्दी में मात्राओं का विशेष ध्यान रखने, गणित में बैसिक जानकारी, अंग्रेजी में वार्तालाप पर विशेष देने के निर्देश दिये। सहायक निदेशक मेहता ने माना कि पीटीएम मिटिंग में अधिक संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार की जागरूकता दर्शाती हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल में 12 शील्ड जीतने की जानकारी पर खेलो के स्तर पर एवं अभिभावक-अध्यापक मिटिंग पर संतोष व्यक्त किया। सहायक निदेशक के साथ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक परमार भी साथ थे।

Related posts

साहित्यकार विनोद निराश हुए हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित

newsadmin

भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय अंबा को मिला विद्यालय विकास हेतु 1 लाख रुपए की सामग्री

newsadmin

प्रेरणा हिंदी सभा में हुई शामिल अमेरिका की डा शशि गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment