विदेश

मिस्र के दौरे पर काहिरा पहुंचे विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर मिस्र के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए ‘विदेश नीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों’ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में अंतर्दृष्टि के लिए उनके समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।’

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, मेरी काहिरा यात्रा की शानदार शुरुआत। विदेश नीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात की। क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में हमारे संबंधों और अंतर्दृष्टि के लिए समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद।

इससे पहले, विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष जेम्स क्लेवरी से बातचीत की। इस दौरान दोनों ने मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता को विफल होने से बचाने को लेकर बातचीत हुई। गौरतलब है कि ब्रिटेन इस समय आर्थिक मोर्चे पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं

Related posts

इजराइली सैनिकों ने हमला करने वाले तीन फलस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया

newsadmin

रूस के यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमलों को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन को एंटी एयरक्रफ्ट गन समेत दूसरे बड़े और घातक हथियार देने का किया एलान

admin

बलूचिस्तान में आये भूकंप से गिरे 80 से ज्यादा मकान

newsadmin

Leave a Comment