उत्तराखण्ड

इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यर्स द्वारा वैल्यूर्स दिवस किया गया आयोजित

neerajtimes.com,देहरादून – इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यर्स की देहरादून स्थित उत्तराखंड शाखा द्वारा 2अक्टूबर 2022 को  वैल्यूर्स दिवस का आयोजन होटल कमला पैलेस  जी एम एस रोड में आयोजित हुआ । इस अवसर पर महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ । संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल एवम सचिव गौरव वर्मा द्वारा अवगत कराया गया की यह संस्था भारत सरकार के इंडियन बैंकिंग एंड बैंक रूप्टसी बोर्ड  (आई बी बी आई) द्वारा अनुमोदित है साथ ही भारत वर्ष में 30000 से ज्यादा सदस्य एवम 52 शाखाएं हैं उत्तराखंड में 130 सक्रिय  सदस्य है । वेल्यूर्स द्वारा भूमि, भवन,कृषि ,यंत्र संयंत्र ,सोना चांदी के आभूषणों आदि का वैल्यूएशन कर ,संबंधित वित्तीय संस्थानों ,आयकर विभाग, बैंक ,निजी संस्था एवम व्यक्तियों को अभिलेख बनाकर सेवाए प्रदान की जाती है ।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि हडको के क्षेत्रीय प्रमुख आर्किटेक्ट संजय भार्गव द्वारा अपने लंबे वित्तीय संस्थान के अनुभव  मूल्यवान विचार रखे साथ ही वैल्यूर्स सेवा को ओर प्रभावी बनाने में पर बल दियाl मुख्य अतिथि द्वारा सुझाव दिया गया की मुलांकन अभिलेख आवश्यक प्रशासनिक एवम वैधानिक तथ्यों का भी उल्लेख किया जाना आवश्यक है ।

यह भी सुझाव दिया गया की वैल्यूर्स की सम्मानित शुल्क आदि निश्चित करने के लिए भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत संस्था का गठन किया जाना आवश्यक है जिससे वैल्यूर्स के शुल्क निर्धारण की शंका का समाधान हो और अनावश्यक  मोलभाव न करना पड़े।  अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर संस्था के निम्न प्रादेशिक अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।पवन गोयल अध्यक्ष, अशोक कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष,रमेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, गौरव वर्मा सचिव, एन के नैयर पूर्व अध्यक्ष ,सुमित अग्रवाल संयुक्त सचिव, अरविंद कनेरी पूर्व मानद सचिव, अवधेश कुमार पूर्व मानद सचिव, जी एस अरोड़ा वरिष्ठ सदस्य,सौरभ सुमन सदस्य हल्द्वानी , भारत सिंह, अरुण कुमार अग्रवाल कोषध्यक्ष , राजीव अग्रवाल, आई यू अंसारी , उमेश कुमार सक्सेना सदस्य आदि उपस्थित रहे । (पवन गोयल अध्यक्ष – 8126487651 गौरव वर्मा सचिव –  9897288182)

Related posts

प्रसव के दौरान लापरवाही से हुई मौत पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी

newsadmin

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की

newsadmin

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा ग्राम पंचायत सौनी,औणी, कोडारना का स्थलीय निरीक्षण किया गया

newsadmin

Leave a Comment