मनोरंजन

संभाल लेना – राजीव डोगरा

मैं पंथ से विपंथ न हो जाऊं,

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

मैं भक्त से अभक्त न बन जाऊं,

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

 

मैं पुण्य से पाप की तरफ न बढ़ जाऊं,

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

मैं न्याय से अन्याय न करने लग पड़ूँ,

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

 

मैं जीत कर भी हार न जाऊं,

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

मैं हंसता हुआ कभी रो न पडूँ,

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

मैं इंसान से हैवान न बन जाऊं

मुझे संभाल लेना मेरे ईश्वर।

– राजीव डोगरा

पता-गांव जनयानकड़

कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

9876777233

Related posts

रखना खयाल मेरे भाई – गुरुदीन वर्मा.

newsadmin

कलम मेरी – पूनम शर्मा

newsadmin

श्रेष्ठ मनुज – रश्मि मृदुलिका

newsadmin

Leave a Comment