मनोरंजन

कलम मेरी – पूनम शर्मा

कुछ मर्म लिखूं तो कलम मेरी,

रो-रो कर अश्क बहाती है ।

दर्द जो देखे वो जग के तो ,

घुट कर ही रह जाती है।

कुछ कहा नहीं कुछ सुना नहीं ,

पर दिल ही दिल में घबराती है ।

जो देखे जग के रंग तो वो,

खुद में उलझ सी जाती है।

बस कहती मुझसे है इतना ,

वो ये सब ना सह पाती है ।

भाती है उसको ममता और ,

वो स्नेह सदा लुटती है ।

रखती है मैं प्रेम सदा और ,

प्रेम के गीत ही गाती है।

पर्वत नदियां पुष्प सुमन सब ,

उसको बड़े हर्ष आते हैं।

तितली भंवरों की गुंजन ,

उसे मंत्र मुक्त कर जाते हैं।

बचपन यौवन और प्रौढ़ के,

गीत सदा वो गाती है।

और धरा के संस्कृति में ,

घुलमिल सी वो जाती है।

लिखकर हरदम बात वो दिल की ,

दिल से कुछ कह जाती है।

कुछ मर्म लिखूं तो कलम मेरी,

रो-रो कर अश्क बहाती है ।

दर्द जो देखे वो जग के तो ,

घुट कर ही रह जाती है।।

– पूनम शर्मा स्नेहिल, जमशेदपुर

Related posts

संघर्ष – प्रीति यादव

newsadmin

शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बिजराकापा खुर्द के द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस

newsadmin

द.पू.म.रेलवे मजदूर कांग्रेस संगठन ने जीत का श्रेय दिया मजदूर साथियों को

newsadmin

Leave a Comment