Neerajtimes,com पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- विश्व का सबसे बड़े कवि सम्मेलन जो बुलन्दी साहित्यिक संस्था के द्वारा आयोजित किया जा रहा है,बुलन्दी के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी के अनुसार इस कवि सम्मेलन ने 300 घंटे के काव्य पाठ का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बुलंदी की समस्त टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने कर्त्तव्यों का बख़ूबी निर्वहन किया । बुलंदी संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यक्रम को छः सेशनों में संचालित किया गया जिसमें संचालन कार्य अनामिका चौकसे , सुरभि खनेडा़, अक्षिता रावत, अनामिका भट्ट, कशिश चौहान, नीलेश कुमार, अमिता गुप्ता, एकता गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, मातृका बहुगुणा, विकल बहराइच ने किया। साथ ही टेक्निकल टीम में रिंकू निगम, हारून राशिद, नवीन आर्या, अभिषेक, रविकांत यादव ने अपना पूरा सहयोग किया। इस कार्यक्रम में देश के ही नहीं अपितु विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। इस कार्यक्रम में थाइलैड,कनाड़ा, मारीशस, आस्ट्रेलिया,कुवैत, सऊदी अरब, केलिफोर्निया, जकार्ता, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, ओमान, बहरीच, वाशिंगटन, दोहा कतर, मास्को रूस, जर्मनी, दुबई, समेत 35 देशों से कविगण इस काव्य महायज्ञ में शामिल हुए । सभी कवियो ने अपनी अपनी उत्कृष्ट कविताओं से इस महायज्ञ मे आहुति दी तथा इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया। बुलंदी की समस्त टीम इस सफलता के लिए बधाई की पात्र है जिन्होने अपना अपना पूरा सहयोग दे कार्यक्रम को इस मुकाम तक पहुचाया। आदरणीय विवेक बादल बाजपुरी जी संस्थापक की विशेष देख-रेख व मागर्दशन और समस्त टीम के सहयोग से यह सफलता प्राप्त हो पाई है।
previous post
next post