neerajtimes.com सिरोही(राजस्थान) – बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने मीडिया को बताया कि विश्व के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में विश्व के 35 देशों के कवि काव्य पाठ कर रहे हैं तथा इस कार्यक्रम को चलते हुए अब तक 100 घण्टे से ज्यादा का समय हो गया है। यह कार्यक्रम लगातार 300 घंटे तक चलेगा।
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में सातवें दिन आ. पीयूष राजा, रिया अग्रवाल , पंकज खैरी, सुशील , रमाकांत त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, निर्दोष लक्ष्य जैन, डॉ सोमनाथ काशीनाथ मारीशस , आ देवी राधिका विदेसी मारीशस, आ रेणुका चमन,खेशिका धूरविन,आ विभावरी आस्ट्रेलिया सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों के कविगण इस काव्य महायज्ञ में शामिल हुए। सभी कवियो ने अपनी अपनी उत्कृष्ट कविताओं से इस महायज्ञ मे आहुति दी। और कार्यक्रम अपने 300 घंटे के लक्ष्य की ओर अनवरत चल रहा है ।