राष्ट्रीय

एक दर्जन प्रकरण पर शिक्षा निदेशक डॉ. गौरव अग्रवाल से हुई वार्ता- धर्मेंद्र गहलोत

neerajtimes.com  सिरोही (राजस्थान)-  शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के पाली दौरे के दौरान शुक्रवार को जिला परिषद, पाली के सभागार में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सैंकड़ों पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक के समक्ष शिक्षकों को हैरान परेशान कर रहे दोषी प्रधानाचार्य कम पीईईओ को निलम्बित कर अविलम्ब कार्यवाही के साथ एक दर्जन विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर नारेबाजी कर गंभीर वार्ता की।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा निदेशक डॉ.गौरव अग्रवाल का स्वागत कर सिरोही जिले के सत्यनारायण बैरवा दम्पति को पिछले तीन वर्षों से हैरान परेशान करने के साथ ही शासन एंव विभागीय आदेशों की अवहेलना करने वाले दोषी प्रधानाचार्य खडात एंव मुंगथला, ब्लॉक-आबूरोड़, जिला-सिरोही को निलम्बित करने, सीमा धारू, अध्यापिका राउमावि मुदरला, आबूरोड़, की वेतन वृद्वि व वेतन रोकने की जांच में दोषी तत्कालीन प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही कर वेतन भुगतान करवाने, राजकुमारी, सेवानिवृत व्याख्याता एंव उषा चौरसिया, सेवानिवृत अध्यापिका, आबूरोड़ को सेवानिवृत हुये एक वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने के बावजूद शिक्षा निदेशालय, प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर द्वारा नो अपील का  प्रमाण-पत्र जारी नही होने के अभाव में पेंशन प्रकरण हो रहे विलम्ब के लिए नो अपील प्रमाण-पत्र जारी करवाने, हजारीलाल वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक, रा०उ०मा०वि० मावल, आबूरोड़ ससूचित चार दिन के अवकाश पर जाने के बाद प्रधानाचार्य मावल द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर वर्मा को 17 सीसीए का नोटिस देने व चार दिन का वेतन रोकने के दोषी प्रधानाचार्य मावल के खिलाफ कार्यवाही कर पीडि़त को चार दिन का वेतन भुगतान कर 17 सीसीए की कार्यवाही तत्काल अपास्त करवाने रा०उ०मा०वि० गांधीनगर के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय समय से पूर्व 9.55 एएम पर उपस्थित शिक्षक एंव अध्यापिकाओं को अनाधिकृत नोटिस जारी कर आधे दिन का आकस्मिक अवकाश काटने का अविवेकपूर्ण निर्णय के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कर शिक्षकों को न्याय दिलाने, योग्यता अभिवृद्धि से वंचित योग्य वरिष्ठ अध्यापकों को अभिवृद्धि जुड़वाने का एक अवसर और दिये जाने, प्रदेश में बढतें छात्र नामांकन पर राज्यभर के विद्यालयों में छात्र नामांकन के आधार पर पुनः निर्धारण कर लेवल-1व लेवल-2 के पदों को बढ़ाने की कार्यवाही करने, प्रधानाचार्य के पदों पर डीपीसी के माध्यम से पदौन्नति कर पदस्थापन देने, सीबीईओ कार्यालय, आबूरोड़ की दयनीय स्थिति से शिक्षक समुदाय में व्याप्त आक्रोश से अवगत करवाने सहित विभिन्न मुद्दो पर विस्तृत चर्चा हुई जिसपर निदेशक, डॉ. गौरव अग्रवाल ने संगठन द्वारा दिये गये समस्त ज्ञापनों पर गंभीरता से कार्यवाही का आश्वासन दिया। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री, डॉ. हनवन्त सिंह मेड़तिया, जिला अध्यक्ष, देवेश खत्री, जिला मंत्री, इनामुल हक कुरेशी, सभाध्यक्ष, भगवत सिंह देवड़ा, अध्यक्ष आबूरोड़ सत्यनारायण बैरवा, सिरोही अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, रेवदर मंत्री, धर्मेन्द्र खत्री, मंत्री भीखाराम कोली, किशोर कुमार, शाहिस्ता परवीन, प्रवीण जानी, सविता बैरवा, जोराराम गहलोत, बलवन्त सिंह राठौड़, राजकुमारी माथुर, उषा चौरसिया, सीमा धारू, गणेश बामणिया, हजारीलाल वर्मा सहित विभिन्न शिक्षक सम्मिलित थे।

 

Related posts

कवि अशोक कुमार यादव सीताराम राय सरल सम्मान से हुए विभूषित

newsadmin

दीपक सुरजन को प्रेरणा की विनम्र श्रद्धांजलि

newsadmin

साहित्यकार गुरुदीन वर्मा का विभिन्न पुरस्कारों के लिए चयन

newsadmin

Leave a Comment