मनोरंजन

प्रेम गीत – हर्ष जैन सहर्ष

थाम कर हाथों को मेरे, प्रीत को स्वीकार करना,

भूलना मत,याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना!

 

वो घड़ी वो पल अभी तक श्वास मे मेरी बसे हैं,

डूब कर आँखों मे तुमने आलिंगन जब भी कसे हैं!

चाहता हूँ मेरे उपर तुम ऐसे ही अधिकार करना,

भूलना मत,याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना।

 

पहले पहले देखकर मुझको तेरा खुद मे सिमटना,

इक अदा से पल्लू का अंगुली पर तेरी लिपटना!

बाद मे तिरछी निगाहों से हजारों वार करना,

भूलना मत याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना!

 

था निर्रथक मेरा जीवन पर तेरे आने से पहले,

जिंदगी बस ढो रहा था पर तुझे पाने से पहले!

कैसे सीखा बुतों मे यूँ नवजीवन संचार करना,

भूलना मत याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना!

 

अधखुले होठों से बोलो अब तलक क्यूँ मौन हो तुम,

हो परी क्या आसमानी सच सच बताओ कौन हो तुम!

मेरी खातिर आसमां से प्यार की बौछार करना,

भूलना मत याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना!

 

ये जहाँ खुदगर्ज है लेकिन हमारी प्रीत सच्ची,

मिल गया गर साथ तेरा तो हमारी जीत पक्की!

ताउम्र ऐसे ही तुम मुझसे वही व्यवहार करना,

भूलना मत याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना!

 

थाम कर हाथों को मेरे प्रीत को स्वीकार करना,

भूलना मत,याद रखना तेरा मुझसे प्यार करना!

हर्ष जैन सहर्ष, दिल्ली

Related posts

फ़िर कैसी बाधा है – सुनील गुप्ता

newsadmin

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment